अगर वैक्सीन सेंटर जाएं तो ये सावधानियां जरूर ध्यान रखें, सुरक्षित रहेंगे

अगर वैक्सीन सेंटर जाएं तो ये सावधानियां जरूर ध्यान रखें, सुरक्षित रहेंगे

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। इसमें काफी लोगों की जान भी जा रही है। ये लहर हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रही है। बूढ़ों से लेकर बच्चों तक को इस वायरस ने नहीं छोड़ा है। इसी को देखते हुए सरकार ने अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगवा रही है, जिसकी शुरूआत एक मई को हो गई है। ऐसे में अगर आपका नंबर आ रहा है और आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें। 

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, कोरोना रिकवरी रेट घटा, देखें राज्यवार आंकड़े

पहनें डबल मास्क

हर एक वैक्सीन सेंटर पर इस वक्त लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। तो ऐसे में भीड़ में कोई भी एक संक्रमित व्यक्ति तेजी से बहुत सारे लोगों में संक्रमण फैला सकता है। तो बेहतर होगा सेंटर पर डबल मास्क पहनकर जाएं। वैसे तो नॉर्मली भी डबल मास्क पहनने की ही सलाह दी जा रही है लेकिन भीड़भाड़ वाली जगह पर ये बहुत ही जरूरी हो जाता है। N-95 मास्क अंदर और कपड़े वाला या सर्जिकल मास्क उसके ऊपर से बाहर की तरफ।

ग्लव्स भी पहनना है जरूरी

किसी जगह को छूने को बाद अक्सर हमारा हाथ चेहरे, आंख, नाक और मुंह पर जाता ही है जिससे वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है। ऐसे में ग्लव्स पहनें और उस वक्त अपना चेहरा बिल्कुल न छुएं।

हाथ और गले मिलना करें अवॉयड

वैक्सीन सेंटर पर कोई जान पहचान वाला मिल जाए तो दूर से ही उसे हाय-हैलो कर दें। इसके अलावा वैक्सीन की लाइन में आगे-पीछे खड़े लोगों से बात भी न करें।

सैनिटाइजर सिर्फ रखें नहीं, इस्तेमाल भी करें

ग्लव्स पहनने के बाद भी ग्लव्स पर भी सैनिटाइजर लगाकर हाथों को साफ करते रहें जिससे संक्रमण का खतरा न हो।

मास्क को बार-बार न छूएं

डॉक्टरों की मानें तो बहुत से लोग मास्क पहनने के बाद भी अपने हाथों से बार-बार मास्क की बाहर सतह को टच करते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि मास्क की बाहरी सतह पर संक्रमित वायरस हो सकता है।

खाली पेट न लें वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने जाने से पहले खाली पेट न रहें। चाय-कॉफी पीकर या कुछ भी हल्का-फुल्का खाकर ही घर से निकलें।

इसे भी पढ़ें-

ज्यादा भाप लेना हो सकता है नुकसानदायक, यूनिसेफ ने वीडियो शेयर किया

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।